♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मौत का बदला मौत, मिठाई कारोबारी की हत्या

 


घर से बुलाकर ले गए और मार दी गोली, दोस्त के घर मिला शव


ग्वालियर। हुरावली में मिठाई कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी पुराने मित्र के घर पर खून से लथपथ मिला है। परिजन ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह लोग उसे घर से बुलाकर ले गए और गोली मार दी। हत्या का मामला बीते वर्ष सिरोल में हुए छात्र पारस जौहरी हत्याकांड से जुड़ गया है। मृतक के छोटे भाई का नाम पारस हत्याकांड में था।
हमलावर कहते थे कि मौत का बदला मौत से होगा। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव को स्पॉट से उठाने के दौरान पुलिस का परिजन ने विरोध किया। जिसके घर में शव मिला था, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
सिरोल के हुरावली में रहने वाला छत्रपाल सिंह बघेल मिठाई कारोबारी है। हुरावली चौराहा पर ही उनकी मिठाई की दुकान है। शुक्रवार दोपहर सिरोल निवासी सुनील जाटव, धर्मेन्द्र जौहरी व यदुनाथ भदौरिया व एक अन्य उसे घर से बुलाकर ले गए। कुछ देर बाद परिजन को सूचना मिली कि यदुनाथ भदौरिया के घर में छत्रपाल खून से सना पड़ा है। उसके सीने और पेट के बीच में गोली लगी है। इस पर उसके परिजन स्पॉट पर पहुंचे, तो बाहर से कुंडी लगी थी। कुंडी खोलकर अंदर आए, तो देखा अंदर छत्रपाल सिंह बघेल गंभीर हालत में पड़ा हुआ था।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निगरानी में लेकर पीएम हाउस पहुंचाया। परिजन का कहना है कि सुनील और धर्मेन्द्र जौहरी ही छत्रपाल को घर से बुलाकर ले गए थे। उसे गोली मार दी है। पुलिस ने यदुनाथ भदौरिया को हिरासत में ले लिया है। इसके घर पर छत्रपाल मिला था।
घटना के बाद जब पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का प्रयास किया, तो स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस की गाड़ी के सामने लेट गए। इस दौरान पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी भी हुई है।

पुलिस का कहना

सीएसपी रत्नेश तोमर का कहना है कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है। परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। एक आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या बिहार में भाजपा जेडीयू गठबंधन टूट जाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129