जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा महाअभियान कोरोना बूस्टर डोज कैंप
डबरा- 4अगस्त। जैन मिलन स्वतंत्र डबरा द्वारा महाअभियान कोरोना बूस्टर डोज कैंप का आयोजन स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी डबरा पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यो मे अग्रणी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दीपक भार्गव जी द्वारा भगवान महावीर चित्र का अनावरण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें समाज के लख्मीचंद्र जैन, विमल जैन, पदम जैन, विजय जैन रजियार, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे, इस कोरोना बूस्टर डोज कैंप मे सभी ने बढ चढकर भाग लिया, 201 व्यक्त्तियो को कोरोना डोज लगाये, समय समय पर मेडीकल टीम निरीक्षण करती रही, और टीम का भी सहयोग मिला,तथा सभी ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम का संचालन वीर नवनीत ने किया, जैन मिलन स्वतंत्र के संयोजक अतिवीर जैन, कार्यक्रम संयोजक, आशीष जैन, रीतेश जैन अध्यक्ष राजू जैन मंत्री ,मनीष जैन, महेन्द्र जैन, प्रेमचंद्र जैन, अमित जैन, राजेंद्र जैन, नवनीत जैन, नवीन जैन नयन, नवीन जैन दिनेश जैन एडवोकेट, शुभम. जैन,संजय जैन आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें